बुधवार काे लगातार दूसरे दिन काेराेना के रिकाॅर्ड संक्रमित मरीज सामने आए हैं। एक साथ 63 पाॅजिटिव मिले। इधर, मंगलवार काे भी 52 संक्रमित सामने आए थे। जाे अब तक के सबसे ज्यादा थे। जिले में काेराेना पाॅजिटिव की संख्या अब 2722 हाे गई है। बुधवार काे पहला ही माैका रहा जब 60 से ज्यादा लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिली। दो दिन में ही 115 पाॅजिटिव मिल गए हैं। बुधवार काे 2 साल के बच्चे से लेकर 87 साल के बुजुर्ग संक्रमित मिले। नाेडल अधिकारी डाॅ. प्रमाेद प्रजापति ने बताया त्याेहारी भीड़ और लाेगाें के आवागमन का परिणाम सामने आना शुरू हाे चुका है।
शहर के इन इलाकाें में मिले हैं संक्रमित
आरपीएफ बैरेक, बाजना बस स्टैंड, टीचर्स काॅलाेनी, राजपूत बाेर्डिंग, चांदनी चाैक, विनाेबा नगर, अलकापुरी अंबे चाैक, वेद व्यास काॅलाेनी, डाेंगरे नगर, भरावां की कुई, मित्र निवास काॅलाेनी, पंचवटी अपार्टमेंट, गुलमाेहर काॅलाेनी, कस्तूरबा नगर, पंड्या सेरी, वृंदावन नगर, पीएंडटी काॅलाेनी, कस्तूरबा नगर, जवाहर नगर, मंगलमूर्ती काॅलाेनी, गांधी नगर, पीएंडटी काॅलाेनी, रेलवे काॅलाेनी, जीएमसी कैंपस, धमानिया रावटी, शास्त्री काॅलाेनी जावरा, डीअारएमओ ऑफिस रेस्ट हाउस, पुलिस काॅलाेनी जावरा, कलालिया जावरा, सुयाेग परिसर, हाकीमवाड़ा, शास्त्रीनगर, सैलाना यार्ड मसजिद, काॅलेज राेड, काटजू नगर, लाेहार राेड, मंगलम सिटी।
उल्लंघन ... अब बिना मास्क पर फिर शुरू हुई कार्रवाई
गत दो दिन से रोज 50 से ज्यादा पॉजिटिव निकलने पर बुधवार को चालानी कार्रवाई शुरू हुई। निगम व पुलिस अमले ने रात तक 281 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 28100 रुपए जुर्माना वसूला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35J3ksn November 19, 2020 at 05:30AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments