शहर के वार्ड 4 स्थित डाॅ. कविता अग्रवाल के क्लीनिक से मंगलवार रात काे 14 किलो वजन के 5 भरे व 31 खाली सिलेंडर तथा 5 किलो वजन के 23 भरे सिलेंडर जब्त किए। दीपावली की रात वार्ड में किल्लौद रोड पर जामा मस्जिद के पास वाहन में भरे सिलेंडर में से एक सिलेंडर ने आग लग गई थी। इस दौरान बमुश्किल सिलेंडर की आग को काबू किया था।
हादसे के बाद मंगलवार रात करीब साढ़े 7 बजे एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह और फूड ऑफिसर अमित साहू टीम के साथ क्लीनिक पहुंचे। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) कंपनी की रसोई गैस से भरे और खाली सिलेंडर जब्त करने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर जब्त सिलेंडर श्रीनिवास भारत गैस एजेंसी के सुपुर्द किए।
एक घंटे चली कार्रवाई के दौरान गैस एजेंसी की संचालक डॉ. कविता अग्रवाल मौके पर मौजूद नहीं थीं। नायब तहसीलदार सिंह ने बताया कि खंडवा जिले के किल्लौद में एजेंसी संचालन का अधिकार प्राप्त होने के बाद भी नियम विरुद्ध तरीके से खिरकिया में रसोई गैस के भरे और खाली सिलेंडर का स्टॉक किया। इसे लेकर कई दिनों से शिकायत मिल रही थी।
नायब तहसीलदार ने बताया कि 14 किलो वजन के 5 भरे व 31 खाली सिलेंडर तथा 5 किलो वजन के 23 भरे सिलेंडर जब्त किए हैं। सिलेंडरों को रहवासी क्षेत्र से तत्काल हटवा दिया है। डॉ. कविता से मोबाइल पर चर्चा कर दस्तावेज एसडीएम में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इधर, डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वे अभी अपने पति डॉ. योगेश अग्रवाल के साथ नागपुर हैं। खिरकिया आकर प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखूंगी।
प्रतिवेदन मिलने पर नियम विरुद्ध सिलेंडर रखने वाले पर कार्रवाई करेंगे
डॉ. कविता अग्रवाल के क्लीनिक पर रसोई गैस से भरे और खाली सिलेंडर जब्त करने की कार्रवाई की है। नियम विरुद्ध सिलेंडरों का स्टॉक करने के संबंध में दल के प्रतिवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
-रीता डेहरिया, एसडीएम, खिरकिया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UB4eRl November 18, 2020 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments