बिजली कंपनी ने उपभाेक्ताओं काे नई सुविधा दी है। बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए अब अपने माेबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आईटी प्रबंधक निपुण सिंघल ने बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए उपाय एप और वेबसाइट एमपीसीजेड पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन का 250 रुपए जमा करना हाेगा। आवेदक काे एडरेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और एक फाेटाे सम्मिट करना हाेगा। सम्मिट हाेने के बाद एसएमएस कंपनी कार्यालय पहुंचेगा। इसके साथ ही आवेदक काे भी एसएमएस मिलेगा।
कंपनी के अधिकारी आवेदन मिलते ही माैके का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उपभाेक्ता काे किसी प्रकार के कागजी दस्तावेज देना नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन पर ही पूरा काम हाेगा। कंपनी के अधिकारी माैके पर निरीक्षण करने पहुंचेंगे और आवेदक से लाेड, कनेक्शन आदि के विषय की प्रक्रिया पूरी करेंगें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36lJO5P November 29, 2020 at 05:10AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments