पूरे 38 साल बाद सरकार ने घाटीगांव साेनिचिरैया अभयारण्य में बसे 23 गांवाें पर लगीं सभी पाबंदियां खत्म कर दी हैं। राष्ट्रीय वन्य प्राणी बोर्ड की अनुशंसा पर राज्य शासन ने सोनचिरैया अभयारण्य के डी-नोटिफिकेशन की अधिसूचना जारी कर दी है। डी-नोटिफिकेशन से अभयारण्य क्षेत्र से 111.73 वर्ग किलोमीटर एरिया बाहर हो गया है। अब अभयारण्य क्षेत्र में 398.92 वर्ग किमी एरिया बचा है, जहां अभयारण्य के नियम लागू रहेंगे।
पाबंदियां हटने से अब 23 राजस्व गांवाें के लाेग न सिर्फ अपनी जमीन की खरीद-बिक्री कर सकेंगे बल्कि वे सभी तरह के निर्माण के लिए स्वतंत्र हाेंगे। इससे गिरवाई में बंद 107 फैक्ट्रियां शुरू हाेंगी और घाटीगांव क्षेत्र में स्थित सफेद पत्थर की खदानाें की नीलामी का रास्ता भी खुल गया है।
- अभयारण्य में अब 398.92 वर्ग किमी क्षेत्र
- ग्रामीण जमीन खरीद-बेच सकेंगे
- सफेद पत्थर की खदानाें की नीलामी भी हाे सकेगी
इन गांवों को मिली बंदिशाें से मुक्ति
गिरवाई, चक गिरवाई, कोटा लश्कर, बरा, नयागांव, पनिहार, रायपुर (झाला, कांसेर, आमईआमा), बरई, मालीपुरा, सुजवाया, तिघरा, बिठौली, महाराजपुरा, ओड़पुरा, सौजना, घाटीगांव, धुंआ, जखौदी, खितैरा, बसईकला, समेड़ी (झारा), कालाखेत और रामपुरा।
ये काम शुरू हो सकेंगे
- वेस्टर्न बायपास में तिघरा रोड से गोकुलपुरा तक की सड़क अभयारण्य क्षेत्र में आ रही थी, लेकिन अब यहां पर काम जल्दी शुरू हो सकेगा।
- पनिहार से पगारा तक की सड़क का काम रुका हुआ था। ये सड़क जल्दी बनेगी। इससे गांवों का रास्ता सुगम हो जाएगा।
- शहर में गिरवाई का क्षेत्र अभयारण्य में आता है। यहां पर 107 छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां बंद हैं, जाे अब चालू हाेंगी और लाेगाें काे राेजगार मिलेगा।
- आमई से आमा तक सड़क मार्ग रुका हुआ था। यह काम शुरू होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o7AMiN November 28, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments