STOCK MARKET UPDATE

मंडी में 10 मिनट में नीलाम हो रहा कपास गोदामों में खाली कराने में लग रहे 5 घंटे

उपज मंडी में भारतीय कपास निगम (सीसीआई) किसान के कपास की नीलामी तो 10 मिनट में कर रही है, लेकिन उसे निजी गोदामों में खाली करने के लिए किसानों को धूप मंे खड़े रहकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सीसीआई द्वारा जिले के किसानों के अलावा बुरहानपुर, इच्छापुर के किसानों से भी कपास की खरीदी खंडवा मंडी में ही की जा रही है। ऐसे में प्रतिदिन आवक 5 हजार क्विंटल से ऊपर हो रही है। सीसीआई के अधिकारी नीलामी में किसानों का कपास तो मिनटों में खरीद रहे हैं लेकिन उपज से भरे वाहन को खाली कराने के पुख्ता इंतजाम उनके पास नहीं है। शुक्रवार को मंडी में करीब 400 वाहन यानी 7 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। सीसीआई द्वारा इनके भंडारण की व्यवस्था इंदौर रोड स्थित चार जीनिंग फैक्ट्रियों में की गई थी, लेकिन किसानों को जानकारी नहीं होने से देर शाम तक परेशान
होते रहे।
सुविधा के लिए बढ़ाए केंद्र
^मंडी में कपास की अधिक आवक व नीलामी में अधिक खरीदी की वजह से सीसीआई ने किसानों की सुविधा के लिए भंडारण के केंद्र बढ़ाए हैं।
नारायण दशोरे, प्रभारी कृषि उपज मंडी

सीसीआई यहां करा रहा भंडारण
पिछले साल तक सीसीआई द्वारा कपास खरीदने के बाद इंदौर रोड स्थित हनुमान जीनिंग में ही भंडारण किया जा रहा था। इस साल अधिक खरीदी होने से पांच और भंडारण केंद्र बढ़ा दिए गए। जिसमें इंदौर रोड स्थित केशव फाइबर, अजय एग्रो, महावीर जीनिंग, आरएल जीनिंग व सारस एग्रो शामिल है। शुक्रवार को केशव फाइबर के बाहर दोपहर 3 बजे तक 100 से अधिक वाहन सुबह से खड़े थे लेकिन खाली नहीं हुए।
अधिकारी-व्यापारी कर रहे कटिंग
गोकुलगांव के किसान चंदन पंवार, राकेश पटेल अतर, चंदू निवासी धनगांव ने बताया मंडी में खरीदी के दौरान किसान की उपज को हल्का बताकर दाम कम दिए जा रहे हैं, वहीं तौल के समय भी उसकी उपज की कटिंग की जा रही है। यह काम सीसीआई के अधिकारी व व्यापारी मिलकर कर रहे हैं। गुरुवार को एक जीनिंग में किसानों के साथ ऐसा ही हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cotton being auctioned in 10 minutes in Mandi, taking 5 hours to evacuate in godowns


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32npmyZ November 07, 2020 at 04:52AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC