पिछले 6 महीने से कोविड-19 में दिन रात ड्यूटी कर रहे डॉक्टर सहित 10 नए मरीज सोमवार को पॉजिटिव आए हैं। वहीं 13 पुराने मरीज सोमवार को स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार से जिले से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1197 हो गई है। जबकि स्वस्थ्य हो चुके मरीजों का आंकड़ा 1133 हो गया है। हालांकि अब एक्टिव केस 60 रह गए हैं।
यहां बता दें कि मार्च महीने में कोरोना संक्रमण जैसी महामारी जब आई तब एक डॉक्टर ने पहले स्वयंसेवी के रुप में अपनी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग को दी। बाद में उन्होंने विभाग स्थाई तौर पर सेवाएं दी। सोमवार को उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।
इसके अलावा 24 वर्षीय व 45 वर्षीय दो नर्स और एक 36 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं जामपुरा में 12 वर्षीय किेशोरी, 16 वर्षीय किेशोर, 50 वर्षीय अधेड़, मेहगांव में 22 वर्षीय महिला, गोरमी के वार्ड क्रमांक 1 कचनाव रोड पर 36 वर्षीय युवक के अलावा शहर के सरस्वती नगर में 58 वर्षीय वृद्ध महिला और 60 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि रानी विरगंवा गांव के तीन, रंजना नगर के दो, नरसिंह का पुरा के तीन, बंगला बाजार, अटेर रोड, गल्ला मंडी, शहर कोतवाली के समीप वार्ड क्रमांक 33 व गोहद के शील नगर के एक-एक मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32r2Ghm November 10, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments