शहर से 10 किमी दूर 10 से ज्यादा पुल, पुलिया व अंधे मोड़ तीसरे दिन लोगों की जान लेते हैं या घायल करते हैं। इन खतरनाक स्पॉट पर पांच साल के बावजूद काम नहीं हो पाया है। केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी के पांच साल पहले सुझाव मांगे थे। इसमें एक साल पहले यातायात पुलिस के माध्यम से 1300 रोड स्टर्ड व स्पीड बम लगाना थे, लेकिन अाधे भी नहीं लगाए हैं। यदि पूरे लगते तो कई लोगों की जान बच सकती थी। खरगोन से सनावद रोड स्थित गोगावां के की पुलिया व अंधे मोड़ पर दुर्घटनाएं होती है। यहां तीन दिन में चार युवकों की मौत हो गई है। इसके अलावा यहां दो साल पहले कुंडिया ग्राम के पास मोड़ पर इंदिरा सागर नहर में कार अनियंत्रित होकर गिर गई थी। इसमें एनवीडीए के उपयंत्री चंद्रकिशोर दीवान, पत्नी प्रमिला, बेटी कृष्णा व देवीना की मौत हुई थी। इसी मोड़ पर एक साल पहले ही पुलिसकर्मियों का वाहन पलट गया था। इसमें 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
इन स्थानों पर ज्यादा खतरा
खंडवा रोड मेहरजा फाटा, सनावद रोड पर सोनीपुरा-बलवाड़ी, कसरावद रोड पर इंद्रटेकड़ी, लोहारी फाटा, बिस्टान रोड पर भोंगा नाला, जामली पुल, जुलवानिया रोड पर कसारबावड़ी, टांडाबरूड़ फाटा आदि प्रमुख स्थानों पर दुर्घटनाएं होती है।
इधर...सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत
सेगांव |सेगांव-खंडवा वडोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोबलवाड़ी फाटे के पास रविवार रात 10 बजे बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार मारी। टक्कर से बाइक सवार सुरेश पिता फकीरा उम्र 30 वर्ष ग्राम डाटापुरा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को एंबुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेगांव लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रात में चमकता है रोड स्टर्ड स्पीड बम से गति होती कम
एक साल पहले यातायात विभाग ने रोड स्टर्ड व स्पीड बम की खरीदी कर कुछ ही जगह लगाए थे। रोड स्टर्ड रात में चमकेगा व स्पीड बम वाहनों की गति कम करेगा। रोड स्टर्ड व स्पीड बम नहीं होने से भी दुर्घटनाएं में कमी नहीं आ रही है। वहीं पिछले दिनों एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी के इंजीनियरों के साथ ब्लैक स्पॉट को निरीक्षण किया था। संसाधनों व संकेतक, सड़कों का कर्व कम, पुल पुलियाओं की क्रासिंग सीधा करने पर चर्चा हुई।
^ दुर्घटना वाले स्थलों का अफसरों ने निरीक्षण किया है। इस बार काम पूरा करने का प्रयास करेंगे। क्योंकि पुल, पुलियाओं व अंधे रोड के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।
- सत्येंद्रसिंह, एसडीएम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ja1HvB November 30, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments