भोपाल की कुटुंब न्यायालय में एक अजीबोगरीब तलाक का प्रकरण पहुंचा। काउंसलिंग के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि युवती से एक एनआरआई लड़के ने केवल इसलिए शादी की ताकि वह भोपाल में रहकर उसकी प्राॅपर्टी की देखरेख करे। इस बात की जानकारी युवती को तब लगी जब उसने फोन पर पति से विदेश के घर का पता मांगा।
पति और सास ने उसे पता देने से इंकार कर दिया। केवल फोन पर संपर्क में रहने की बात की। इस पर युवती का कहना है कि वह जिंदगी भर पति और ससुराल वालों की प्राॅपर्टी के लिए केयर टेकर बनने तैयार नहीं है। मामले में युवती ने तलाक के लिए प्रकरण लगाया है। मामला कुटुंब न्यायालय के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश योगेश दत्त शुक्ला के यहां विचाराधीन है।
जब अमेरिका जाने के लिए पता पूछा तो टाल गया ससुराल पक्ष
युवती ने बताया कि उसने पति से जब अमेरिका में उनके घर का पता मांगा तो उन्होंने पता देने से मना कर दिया। यहां तक कि पति, सास और ननद वीडियो कॉल तक करने से परहेज करती थी। पति से बातचीत के दौरान जब अमेरिका जाने को बहस होने लगी, तब एक दिन पति ने साफ कह दिया कि वह उसे अमेरिका लेकर नहीं आएगा। उसने उससे शादी इसलिए कि ताकि भोपाल सहित अन्य जगहों पर जो प्रॉपर्टी है उसकी देखरेख करे।
लेकिन नहीं आया रिप्लाई
काउंसलर अवस्थी ने बताया कि उन्होंने युवती के द्वारा दिए इंटरनेशनल नंबर पर कॉल लगाकर दूसरे पक्ष से बात करने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई रिप्लाई नहीं मिला। इसके बाद लड़के द्वारा नियुक्त वकील ने उनसे बात करके थोड़ा वक्त मांगा है। लड़का समझौते के माध्यम से तलाक चाहता है।
ऐसी 3000 से ज्यादा शिकायतें
विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंत्रालय के एनआरआई सेल में पति से तंग आई महिलाओं के 3,328 शिकायत भरे कॉल आए। एनआरआई युवकों द्वारा तलाक और धोखा देने के मामले में विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप करने और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H8M4mZ October 18, 2020 at 04:53AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments