नवलपुरा में 3 करोड़ की लागत से बनाए गए शासकीय मॉडल स्कूल के गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत कर जांच की मांग की है। शासन के आदेश के 4 माह बाद भी जांच नहीं हो सकी है। अब नए दल का गठन किया गया है।
पीडब्ल्यूडी पीआईयू विभाग ने वर्ष 2015-16 में तीन करोड़ की लागत से नवलपुरा में शासकीय मॉडल स्कूल भवन का निर्माण किया था। धार जिले के मनावर निवासी केदार पाटीदार ने भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। शिकायतकर्ता के भवन की नींव को ही कमजोर बनाया गया। थोड़े की समय में भवन की फ्लोरिंग और दीवार दरकने लगी। जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। इसकी शिकायत मिलने पर राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) ने जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ को जांच के आदेश दिए थे। जांच के लिए 6 सदस्यीय दल गठित किया था। जून में जांच की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन अभी तक जांच पूर्ण नहीं हो पाई। अब नया दल गठित किया गया है।
निर्देश की कर रहे अव्हेलना - शिकायतकर्ता केदार पाटीदार ने कहा शासन ने डीईओ को जून में जांच करने का निर्देश दिया था लेकिन जांच नहीं हुई। इस तरह अधिकारी लापरवाही कर शासन के निर्देश की
अव्हेलना कर रहे हैं।
नया दल बनाया है
^मॉडल स्कूल भवन की गुणवत्ता की जांच के लिए दल गठित किया था लेकिन निर्धारित दिनांक को कुछ सदस्य मौके पर नहीं पहुंचे थे। इसलिए दो दिन पहले नया दल बनाया है।
-एएस सोलंकी, डीईओ, बड़वानी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m9x8E2 October 24, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments