चंबल की कसम खाकर कहता हूं कि चुनाव जीतने के बाद अंबाह-पोरसा अंचल के विकास के लिए रात-दिन एक कर दूंगा। चुनाव में जनता से जो वादे किए गए हैं उनको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूरा कराया जाएगा। यह बात भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव ने कही। पूर्व विधायक कमलेश जाटव मंगलवार को विंडवा व रुधावली गांव में मतदाताओं की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसलिए छोड़ा क्याेंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ हमारी किसी भी फरियाद पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं थे।
अंबाह-पोरसा के अस्पतालों के डॉक्टरोें की पोस्टिंग का मामला हो या चंबल के उसैदघाट पर पक्का पुल बनाने की बात। जबकि ये मुद्दे हमारे चुनावी वादे थे। हद पार होने की दशा में हमने मजबूरन कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा तो नई सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ों रुपए की सौगात चुनाव से पहले अंबाह-पोरसा के लिए दी । चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद वे सभी काम शुरू होंगे जिनके शिलान्यास सीएम कर चुके हैं। पूर्व विधायक कमलेश जाटव ने कहा कि देश की राजनीति में अब भाजपा का भविष्य है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34yXg5j October 28, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments