शिवाजी मार्केट के सामने पशु-पक्षियों की दो दुकानों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। यहां पिंजरों में जानवरों को ऐसे बंद कर रखा था कि वे हिल भी नहीं पा रहे थे। इसे लेकर पशु क्रूरता निवारण सहायता केंद्र की प्रियांशु जैन ने एसएस फिश एक्वेरियम और जैतून एक्वेरियम के संचालकों के खिलाफ शिकायत की थी।
प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि शिवाजी मार्केट में दो दुकानों पर जानवरों को छोटे-छोटे पिंजरों में भरकर सड़क पर रखा गया है। उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया था। जानवरों का मेडिकल होगा टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी के अनुसार अभी जानवरों को जब्त कर संस्था को सौंपा है। इनमें चिड़िया, खरगोश, लव बर्ड्स और कबूतर हैं। अब सभी का सुबह पंचनामा होगा। उसके बाद दुकानदारों की गिरफ्तार होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mo0yOO October 27, 2020 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments