पुलिस ने छिरारी ग्राम के पास खामकुआं मौजा में कच्ची शराब की भट्टी पर छापा मारकर 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस ने एक आरोपी को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस द्वारा पिछले कई माहों से महुआ से बनी कच्ची शराब जब्त की जा रही थी।
जिससे पुलिस को आसपास भट्टी लगाकर शराब पकाए जाने का अंदेशा हुआ। पुलिस को जैसे ही स्थान की जानकारी लगी। थाना प्रभारी रोहित मिश्रा के निर्देश पर एएसआई बालकृष्ण यादव ने पुलिस बल के साथ सोमवार सुबह छापा मारा। जहां पर भट्टियों पर महुआ की शराब बनाई जा रही थी।
पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसमें से पुलिस ने लखन कुर्मी को दबोच लिया जबकि बारेलाल भाग गया। पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब, भट्टियां व कुप्पा एवं बिना नंबर की एक बाइक जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 34,2 के तहत मामला दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35fqIMB October 20, 2020 at 05:00AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments