रविवार दोपहर रामनगरी वार्ड में जिस घर में गैस सिलेंडर फटा था। उस घर में दूसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला। पड़ोसियों ने घर के सभी लोगों को भोजन करवाया तो सोने के लिए कपड़े दिए। परिवार के सभी लोग दूसरे दिन आंखों में आंसू लिए जल हुई वस्तुओं के अवशेष एकत्रित करते व आंगन संवारते नजर आए। दूसरे दिन मौके पर पहुंचे पटवारी राजेंद्र प्रजापति ने पंचनामा तैयार किया।
रविवार दोपहर रामनगरी वार्ड में शेख मुश्ताक के घर गैस सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान, खेती बाड़ी का सामान, बीज आदि जलकर खाक हो गया। रविवार रात पड़ोसियोें ने घर के लोगों को भोजन कराया तो सोने के लिए विस्तर दिए। सोमवार को भी पड़ोसियों ने ही भोजन कराया।
शेख मुश्ताक बताते हैं कि बोवनी की तैयारी कर ली थी। आज से बोवनी करनी थी। बीज रखा था जो जलकर खाक हो गया। परवीन बताती हैं कि सब कुछ जलकर खाक हो गया है। ऐसे में क्या बनाएं, कहां बनाएं। पड़ोसियों ने ही भोजन दिया। तहसीलदार संदीप तिवारी ने बताया कि पंचनामा तैयार करवाया है। परिवार को आरबीसी के प्रावधान के तहत मिलने वाली सहायता राशि के लिए कार्रवाई की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jaculn October 20, 2020 at 05:01AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments