सामाजिक दूरी व मास्क को लेकर अनदेखी सामने आई हैं। वहीं शहर में मिठाई विक्रेताओं की जागरूकता भी नजर आ रही है। नियमानुसार एक अक्टूबर से खुली मिठाई विक्रय करने वाले व्यापारियों को मिठाई उत्पादन व समाप्ति की तिथि चस्पा करनी है। नगर में एक दर्जन से ज्यादा होटलों पर मिठाई बना कर विक्रय की जाती है। उनमें अधिकांश सजग हुए है।
बाइक पर हैलो नहीं रुकी - महीने की पहली तारीख से बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करते पाए जाने पर 500 रुपए जुर्माना किया जाना है। लेकिन हरसूद पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई पहल नहीं किए जाने से बाइक पर हेलो-हेलो नहीं रुकी है। इसी तरह कोविड 19 में बाइक पर एक ही व्यक्ति को लेकर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है। इस संबंध में हरसूद थाना प्रभारी अमित कुमार कोरी का कहना है बाइक पर मोबाइल से बात करने व डबल, तीन सवारी वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
दी जा रही है सूचना
मिठाई विक्रेताओं को उत्पादन व समाप्ति की तिथि चस्पा किए जाने को सूचना दी जा चुकी है। विभाग नियम के पालन में सतत निगरानी रखेगा।
प्रदीप मिश्र, सहायक खाद्य निरीक्षक हरसूद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d1IAOu October 06, 2020 at 04:43AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments