STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

खुले में शौच से मुक्ति के लिए 19 गांवों में 70 लाख रुपए की लागत से बनेंगे सामुदायिक स्वच्छता परिसर

प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त करने के बाद शहरों की तर्ज पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। हरसूद विकासखंड में 19 गांवाें का चयन किया गया है। जहां 70 लाख रुपए खर्च कर उन्हें बनाया जाएगा। विभाग ने 2 अक्टूबर से इनके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के बाद गांव के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीब बस्तियों, प्रवासी पलायन करने वाले मजदूरों को सामुदायिक स्वच्छता परिसर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गांव में स्वच्छता निरंतर बनी रही और सरकार का स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार हो सके। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ रोशन सिंह द्वारा जिले की सभी जनपद पंचायतों को पत्र जारी कर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद हरसूद जनपद सहित जिले की 7 जनपद क्षेत्रों की चयनित पंचायतों में तेजी से कार्य चल रहे हैं। जिप सीईओ सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए ऐसी पंचायतों का चयन किया गया है, जहां अजा, अजजा एवं मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं।

हरसूद ब्लॉक में यहां परिसर के निर्माण तेजी से चल रहे

ब्लॉक में ग्राम भराड़ी, बोरी सराय, छाल्पी खुर्द, चारखेड़ा, धारुखेदी, मांडला, सिंगाजी पुनर्वास, सडि़यापानी सरकार, दगड़ खेड़ी, बहेड़ी, बोथया, गेहलगांव, बरूड, मोजवादी, सेल्दा माल, सड़ीयापानी पुलिस आबादी, निशानियां, खैरखेडा (भवनिया) और शिवरिया में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण 3.50-3.50 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है।

नर्मदा परिक्रमा वासियों को भी सुविधा - अमरकंटक से गुजरात तक पैदल नर्मदा परिक्रमा करने वाले यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। ब्लॉक के 19 सामुदायिक स्वच्छता परिसर में दगड़ खेड़ी, बोथ्या, धारुखेडी, खैरखॆडा, सेल्दा, मांडला और सिंगाजी ऐसे गांव है, जहां से यात्री गुजरते हैं। यात्रियों को शौच के अलावा स्नानागार की व्यवस्था भी हो जाएगी।

जिले में 193 स्वच्छता परिसर

खंडवा जिले की बलड़ी, छैगांव माखन, हरसूद, खालवा, खंडवा, पंधाना व पुनासा में करीब 193 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इस पर लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। परिसर के लिए 2.10 लाख रुपए स्वच्छता मिशन मद, 14वें वित्त से 90 हजार रुपए तथा शेष राशि मनरेगा मद से सुनिश्चित की गई है। अक्टूबर अंत तक सभी परिसर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है।

ब्लॉक में 19 ग्राम पंचायतों का चयन किया

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लॉक में 19 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। निर्देश के साथ ही कार्य प्रगति पर है। परिसर का निर्माण पूर्ण होने के लोग इसका उपयोग कर सकेंगे।
प्रवीण कुमार इवने, सीईओ जनपद पंचायत हरसूद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्राम मौजवाडी में सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनकर तैयार हो चुका है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cYOO1O October 06, 2020 at 04:45AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC