जनपद पंचायत थांदला के सचिवों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा। जबकि शासन स्तर से माह की 1 से 3 तारीख तक वेतन देने के निर्देश हैं। इसी को लेकर सचिवों ने मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के निर्देश पर जपं सीईओ को ज्ञापन दिया। इससे पहले नई कृषि उपज मंडी थांदला में सचिव संगठन थांदला की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश संयोजक रमेश महोबिया, प्रदेश संगठन मंत्री शांतिलाल कतीजा, जिला अध्यक्ष रामसिंह बिलवाल, जिला महामंत्री महेश चौहान ने जिला और प्रदेश की गतिविधियों से ब्लॉक के सचिवों को अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष बिलवाल ने थांदला के सचिवों को वेतन नहीं मिलने पर कहा यहां के सचिवों को वेतन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बैठक के बाद वेतन संबंधी समस्या लेकर सचिव शर्मा के नेतृत्व में जनपद सीईओ को ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बिलवाल ने कहा कि दो दिनों में वेतन नहीं मिलता है तो पंचायत सचिव आगामी शासकीय बैठकों का बहिष्कार करेंगे। वेतन की समस्या सिर्फ थांदला जनपद में ही क्यों आ रही है। इस दौरान भावजी डामोर सहित सचिव मौजूद थे। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता संतोष माली ने किया। आभार भरत सोनार्थी ने माना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Icj3XK October 09, 2020 at 06:02AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments