इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर में हजारों हेक्टेयर जंगल समा चुका है। कीमती पेड़ काट लिए गए, वहीं कुछ बैक वाटर में ही खड़े-खड़े सूख गए। ग्राम भगवानपुरा से लगे बैक वाटर में यह सूखा पेड़ इन दिनों बगुलों की आश्रय व भोजन स्थली बना हुआ है। नीले पानी के बीच सूखे पेड़ पर सफेद बगुलों का डेरा बहुत लुभावना दिखाई दे रहा है। बगुलों का भोजन पानी व जमीन से निकलने वाले कीड़े होते हैं। जैसे ही जल जीव या मछली पानी की सतह तक आते हैं बगुले इन्हें अपनी चोंच में दबा लेते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37QpQ48 October 30, 2020 at 05:05AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments