खंडवा-होशंगाबाद राजमार्ग 15 पूरी तरह से गड्ढों से पट गया है। आशापुर से खंडवा के बीच जानलेवा गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे थे। 15 दिन पहले ही सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। कई बाइक चालक घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार आग्रह किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। गड्ढों से त्रस्त युवाओं ने गुरुवार को ‘चलो एक जान बचाए हम’ मुहिम के तहत अमलपुरा से आशापुर तक छोटे-बड़े गड्ढों को मुरम डालकर भरे। अमित राजपूत ने बताया खंडवा-होशंगाबाद राजमार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है। अमलपुरा से आशापुर तक तो हालत सबसे ज्यादा खराब है। इस परेशानी को लेकर सड़क विकास निगम, जिला प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन अनदेखी होने पर सड़क मरम्मत के लिए स्वयं ही गड्ढे भरने का निर्णय लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oGomzi October 30, 2020 at 05:05AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments