सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या व गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों के समूह ने 8 स्मार्ट टीवी भेंट किए हैं। सोशल मीडिया पर संचालित इस ग्रुप के सदस्य हर माह राशि जुटाकर यह काम कर रहे हैं। दो स्कूलों प्राथमिक विद्यालय केरियाखेड़ी व तलाईपुरा मेहतवाड़ा को टीवी भेंट करने के दौरान सहायक आयुक्त जेएस डामोर व जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनड़े ने इस पहल को सराहा।
सहायक आयुक्त ने कहा इस प्रकार के नवाचार से निश्चित रूप से सरकारी स्कूल के प्रति बच्चों का आकर्षण बढ़ेगा। सतत 100 शैक्षिक और सामाजिक समूह की यह पहल पूरे जिले व प्रदेश के लोगों के लिए मिसाल होगी। डीपीसी ने कहा विजुअल लर्निंग से शिक्षा गुणवत्तायुक्त होगी। शिक्षक स्मार्ट होंगे और इसका फीडबैक जरूर दिखाई देगा। समूह के ललित भालसे, हिम्मतसिंह सिटोले, विनोद पाटीदार, संतोष पंवार व महेंद्र जमरे ने बताया लगातार दूसरे माह करीब 72 हजार रुपए एकत्रित कर 8 स्मार्ट टीवी लाए है ताकि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ने के साथ उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके। कार्यक्रम में बीईओ अखिलेश पारे, मंडल संयोजक दिनेश पटेल, बीआरसी अलोक श्रीवास्तव, संकुल प्राचार्य भरत कुमार सत्या, बीएसी सीताराम प्रजापत, जनशिक्षक संजय बैस, अजय पाटीदार, गोकुल सिटोले, कड़वा सावले, तबरेज खैशगी, शमशाद शेख, भाग्यश्री भट्ट व अन्य उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jiqYiV October 23, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments