मुरार के गुलाबपुरी इलाके में सिपाही के घर डकैती की घटना होने के बाद भी जब टीआई घटनास्थल पर नहीं गए तो एसपी अमित सांघी भड़क गए। एसपी वायरलैस पर बोले- लानत है ऐसे अफसरों पर। एसपी ने दो टूक कहा- थाना प्रभारी और अन्य अफसर चाहे कितने भी व्यस्त हों, अगर कोई गंभीर आपराधिक घटना हुई है तो घटनास्थल पर जाना ही होगा।
अगर ऐसी लापरवाही अब हुई तो दोषियों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा। दरअसल, मुरार स्थित गुलाबपुरी इलाके में दो दिन पहले एक सिपाही के घर में घुसकर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय सिपाही की पत्नी और बच्चे ही घर पर अकेले थे।
एसपी अमित सांघी दूसरे दिन घटनास्थल पर पहुंच गए। जब उन्हें पता लगा कि थाना प्रभारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। घटनास्थल से लौटने के बाद एसपी वायरलैस सेट पर आए। वायरलैस सेट से ही एसपी ने कहा- अगर इतनी गंभीर घटना होने के बाद भी पुलिस अफसर घटनास्थल पर नहीं पहुंच रहे तो लानत है ऐसे अफसरों पर। यह पुलिसिंग नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37EHBTO October 25, 2020 at 05:04AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments