कुछ दिनों से क्षेत्र में रेत खनन को लेकर रेत ठेकेदार व रेत व्यवसायी व मजदूर आमने सामने हैं। गुरुवार को ट्रैक्टर वाहनों में रेत भरने का कार्य करने वाले असंगठित मजदूरों ने रेत व्यवसायियों के साथ मिलकर ठेकेदार के खिलाफ खनन कार्य न करने, अधिक रायल्टी वसूलने के साथ मनमानी का आरोप लगाया था। उन्होंने खनन कार्य शुरू न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इसी संबंध में क्षेत्र में रेत खदान के ठेकेदार आरके गुप्ता कांट्रेक्टर्स एंड इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड ने शासन से कुछ रेत व्यवसायियों पर रेत के अवैध उत्खनन, राजस्व चोरी व दबाव बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उन पर लगाए आरोपों को गलत बताया है।
शुक्रवार दोपहर कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार विवेक सोनकर को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करते हुए ठेकेदार ने बताया उन्हें खरगोन जिले की स्वीकृत रेत खदान चलाने की अनुमति प्राप्त है लेकिन कुछ असमाजिक तत्व कंपनी पर दबाव बनाते हैं। ये रेत माफिया यूनियन बनाकर मजदूरों को भड़काकर आंदोलन करते हैं। भीड़ एकत्र कर ठेकेदार व अधिकारियों पर दबाव बनाते है ताकि उनके कारोबार में कोई रुकावट न हो। इन रेत माफियाओं पर अवैध रेत खनन व परिवहन के कई मामले दर्ज है। जिसमें शासन द्वारा दंड भी दिया गया है। उन्होंने बताया इन कुछ लोगों ने पूरे शहर में रेत ठेकेदार के खिलाफ अभियान चलाकर झूठी व भ्रामक अफवाह सोशल मिडिया, पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से फैलाई जा रही है। इन अफवाहों से शहर में शांति भंग हो सकती है। यदि प्रशासन ने इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो शासन द्वारा कंपनी को जो खदान दी गई है। उससे अत्यधिक राजस्व का नुकसान होगा। जो वैध खदानें चालू है। वहां पर ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर कार्य कर सकते हैं। हमारी जो खदानें चालू है। वहां माल ले जाकर काम करने के लिए आदेशित करने का कष्ट करें। जिससे शासन को राजस्व की प्राप्ति भी हो। अवैध उत्खनन के माध्यम से शासन को राजस्व क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mnBEPv October 24, 2020 at 05:17AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments