सीएम हेल्पलाइन ऑनलाइन पोर्टल पर मिल रही शिकायतों का निराकरण लेवल एक और दो पर ही हो जाए। यह बात आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कही। उन्होंने इसके लिए विभागवार अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दर्ज शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारियों के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटरों की भी जिम्मेदारी तय की है।
सामान्य प्रशासन एवं स्थापना राजस्व, लेखा, पार्किंग और आवारा पशु संबंधी शिकायतों के लिए उपायुक्त दिनेश मिश्रा, भवन अनुज्ञा अनुमति, स्थाई अतिक्रमण, स्मार्ट सिटी, उद्यान, पेयजल, अस्थाई अतिक्रमण, प्रकाश विभाग और यांत्रिकी प्रकोष्ठ के लिए सहायक यंत्री वर्षा घिडोडे को निगम की योजना शाखा, पेंशन, समग्र आईडी तथा सभी जन- कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, सीवरेज, आवारा पशुओं तथा साफ-सफाई संबंधी शिकायतों व मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना, पीएम स्वनिधि के लिए सहायक आयुक्त मोनिका पारधी को लेवल -दो अधिकारी नियुक्त किया है। सहायक यंत्री एचआर पांडे को जनकार्य एवं उद्यान विभाग, प्रभारी बाजार अधिकारी अशोक तारे को राजस्व बाजार विभाग, प्रभारी सहायक यंत्री संजय शुक्ला को जल कार्य एवं सीवरेज विभाग, उपयंत्री भूपेंद्र सिंह बिसेन को प्रकाश विभाग, सहायक यंत्री अंतर सिंह तंवर को यांत्रिकी प्रकोष्ठ, प्रभारी राजस्व अधिकारी रामचरण खरे को राजस्व विभाग, प्रभारी योजना अधिकारी नवनीत शुक्ला को योजना शाखा, समग्र आईडी पेंशन और जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान को आवारा पशुओं और साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य सेवाओं और सीवरेज, सिटी मैनेजर मनु उपाध्याय को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना तथा प्रभारी कार्यालय अधीक्षक कमल रघुवंशी को सामान्य प्रशासन, स्थापना व लेखा विभाग के लिए लेवल-एक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ne4djF October 01, 2020 at 04:49AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments