भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में 29 सितंबर से 12 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के पालन और चुनाव से संबंधित अन्य तैयारियों सहित आयोग के जरूरी दिशा निर्देशों से अवगत कराने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक की।
जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह ने आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का पालन कराएं।
सभी के सहयोग से ही निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन संभव है। बैठक के अवसर पर उपचुनाव के संबंध में आयोग द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन के पालन, ऑनलाइन नामांकन, शिकायत निवारण एप और कंट्राेल रूम के संबंध में भी जानकारी दी गई।
मलहरा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 317 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 46 नवीन सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। मलहरा विधानसभा की निर्वाचक नामावली में कुल 2 लाख 13 हजार 535 मतदाता दर्ज हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 968, महिला मतदाताओं की संख्या 98 हजार 558 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 9 है।
बैठक में एसपी सचिन शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर, रिटर्निंग अधिकारी एनआर गौड़ सहित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
9 अक्टूबर से भरेंगे नामांकन पत्र
बैठक के दौरान बताया गया कि 9 अक्टूबर को मलहरा विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित है। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 3 नवम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को मतगणना होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33qMw8q October 03, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments