संस्था अलख द्वारा इस नवरात्र के दौरान योग शिवोहम के साथ शक्ति साधना भी हुई। इसके तहत 80 बालिकाओं को 15 दिनों तक शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह चकोर पार्क में हुआ। समारोह के वक्ताओं में से निधि शर्मा ने बालिकाओं को वीरांगना बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
महेश तिवारी, ओपी विश्व प्रेमी के साथ डॉ. अवधेश पुरी महाराज ने बालिकाओं को आशीर्वचन दिए। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालिकाओं को प्रशिक्षण देने वाली गुरु मुस्कान दिनेश सिसोदिया को स्मृति चिह्न देकर केसरिया वस्त्र से सम्मान किया।
मंत्री ने भी तलवार घुमाकर कला का प्रदर्शन किया। संस्था के खुशाल गुप्ता और बैरवा युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जाटवा ने बताया दीप प्रज्वलन के बाद शस्त्र पूजन करके प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा शस्त्र प्रदर्शन भी किया गया। अतिथियों ने बालिकाओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र भेंट किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TEnjBF October 31, 2020 at 05:31AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments