देश के शीर्ष तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा आयोजित पहला राउंड समाप्त हो गया। बुधवार को दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई। पहली अलॉटमेंट लिस्ट के अनुसार इस बार आईआईटी इंदौर की ओपनिंग रैंक पिछले साल के मुकाबले बेहतर रही है। पिछले साल आईआईटी के कंप्यूटर साइंस ब्रांच की पहली सीट ऑल इंडिया रैंक 640 वाले छात्र को मिली थी वहीं इस बार यह सीट 582 एआईआर वाले छात्र को अलॉट हुई है। कंप्यूटर साइंस ब्रांच की क्लोजिंग रैंक पिछले साल के मुकाबले पीछे है। इस बार की क्लोजिंग रैंक 1194 है वहीं पिछली बार यह रैंक 1020 थी।
संस्थान में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए सुपरन्यूमरेरी कोटा में प्रवेश दिया जाता है। इस साल कंप्यूटर साइंस ब्रांच में महिलाओं के लिए आरक्षित कोटे की ओपनिंग रैंक 1990 है, जबकि पिछले साल यह 1816 थी। इलेक्ट्रिकल ब्रांच की ओपनिंग रैंक इस साल 2237 रही है। मैकेनिकल और सिविल ब्रांच में केवल महिलाओं के लिए आरक्षित सीट का पहला प्रवेश क्रमश: 10778 और 5638 रैंक पर हुआ है। केवल इलेक्ट्रिकल ब्रांच को छोड़कर कंप्यूटर, सिविल और मैकेनिकल ब्रांच में प्रवेश लेने में छात्राओं ने रुचि नहीं दिखाई है। तीनों ही ब्रांच की ओपनिंग रैंक पिछले साल के मुकाबले कम आई हैं। आईआईटी इंदौर ने इस साल आर्थिक पिछड़े वर्ग की आरक्षित सीटों पर भी प्रवेश दिए हैं।
दो दिन में पुख्ता करना होगा प्रवेश
प्रवेश के दूसरे राउंड में प्रवेश पुख्ता करने के लिए जोसा ने छात्रों को दो ही दिन का समय दिया है। बुधवार शाम 3 बजे लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों के पास 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का समय होगा। इन दो दिनों में उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के साथ डॉक्यूमेंट सब्मिशन, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और फीस पेमेंट भी करना होगा। हालांकि छात्र 24 अक्टूबर तक सीट छोड़ने या काउंसलिंग की प्रक्रिया से बाहर होने का निर्णय ले सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kl3KKz October 22, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments