सड़क पर बाइक, कार या अन्य वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। 1 अक्टूबर से यह नियम लागू हो गए हैं। पहले दिन शहर में कोई बदलाव नहीं देखा गया। बाइक, कार, जीप व अन्य बड़े वाहनों के ड्राइवरों ने भी नियमों का मखौल उड़ाया। दिनभर बीतने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में इंदिरा चौक पर 5 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। ट्रैफिक सूबेदार धरमसिंह जामोद ने बताया शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
अपील : एसपी विवेक सिंह ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे वाहन नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय बात करते हुए जो भी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ चालानी व लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों से अपील है कि पुलिस का सहयोग करें। ड्राइविंग करते समय डिजिटल दस्तावेज अपने मोबाइल में रखें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34gF4Mf October 02, 2020 at 04:53AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments