STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना ने घटाया रावण का कद, अब 31 फीट के पुतले का होगा दहन

नगर में विजयादशमी पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। कोविड 19 के कारण इस बार 51 फीट की बजाय मात्र 31 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया गया है। इंदौर के कलाकारों द्वारा पुतले के मुंह को थर्माकोल से आकृति दी गई है जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। कोविड के कारण न तो आतिशबाजी होगी न ही राम लक्ष्मण व हनुमान जी की शोभायात्रा निकलेगी। 26 अक्टूबर शाम को दशानन का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की सदैव विजय का संदेश दिया जाएगा।
शनिवार दोपहर में इंदौर में तैयार हुए रावण के पुतले को वाहन से बड़वाह लाया गया। उसे काॅलेज के निर्माणाधीन भवन में रखा गया है। सार्वजनिक गणेशोत्सव व दशहरा समिति के तत्वावधान में सोमवार को शासकीय काॅलेज ग्राउंड में रावण दहन होगा। समिति अध्यक्ष सुनील नामदेव व पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय, विजय महाजन ने बताया शासन की गाइडलाइन का इंतजार करने के कारण हम पहले से रावण तैयार नहीं करा पाए। हम संकोच में थे कि इस बार रावण दहन होगा या नहीं लेकिन जैसे ही हमें शासन की गाइडलाइन मिली तो तीन दिन पहले ही इंदौर के कलाकार से रावण तैयार कराया गया। उसने तीन दिन में 31 फीट का रावण तैयार करके बड़वाह भेजा है। सोमवार को शाम 7 बजे रावण दहन होगा। प्रतिवर्ष शाम को नगर पालिका परिसर से राम लक्ष्मण व हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाती थी लेकिन इस बार अनुमति नहीं मिलने के कारण शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। सीएमओ राधेश्याम मंडलोई ने बताया आयोजन को लेकर काॅलेज प्रांगण में विशेष तैयारियां की गई है। नपा के सफाई कर्मियों ने मैदान की साफ सफाई कराई गई। पर्याप्त रोशनी के लिए नपा द्वारा काॅलेज में हैलोजन लगाए गए है। पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे समय नपा का अग्निशमन दल भी मौके पर मौजूद रहेगा।

30 से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया आयोजन के दौरान करीब 25 से 30 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इनके साथ महिला आरक्षक भी होगी जो शरारती व मनचले युवकों पर भीड़ में नजर रखेगीद्य इसके अलावा नगर सुरक्षा समिति के महिला-पुरुष सदस्य भी सुरक्षा व्यवस्था माकूल बनाने में पुलिस का सहयोग करेंगे। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, चीता वाहन व डायल 100 भी मौके पर मौजूद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona reduced Ravan's height, now 31 feet effigy will be burnt


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34re7ab October 25, 2020 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC