कोविड-19 के बाद शुरू हुई खेल गतिविधियों के तहत यहां शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर शनिवार को देवी अहिल्या क्लब और क्रिस्टल एमिनेंट इंदौर के बीच 50-50 ओवर का मैच खेला गया। इंदौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महेश्वर की टीम आधे रन भी नहीं बना पाई। इंदौर की टीम ने 129 रन से मैच जीत लिया। इंदौर के महफूज ने 67 व अनीश ने 41 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी में महेश्वर की टीम विशाल पटेल के 26 व राहुल ठाकुर के 19 रन के सहयोग के बावजूद 127 रन ही बना पाई। अंपायरिंग अनिरुद्ध भट्ट व अंकित अग्रवाल और स्कोरिंग स्नेहा सेन व वंशिका पालनपुरे ने की। मैच शुरू होने से पहले टीआई पीके मुवेल ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए कहा अपना स्वाभाविक खेल खेलें। खेल को उत्कृष्ट करते हुए प्रदेश व देश के लिए खेलने की तैयारी करें। क्लब अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा मंसूरी, गजराज यादव, आरके शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, अनिरुद्ध परिहार, सुरेश अग्रवाल, इंदौर के संतोष नायर, विशाल मित्तल आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jpOxqb October 25, 2020 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments