राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम मार्ग पर आठ दिन से जल रहे कचरे की आग शनिवार को निगम ने बुझा दी। इससे आठ कॉलोनियों के करीब 25 हजार लोगों को धुएं से राहत मिली। भास्कर ने इस मामले को शनिवार को ही “फैल रही कचरे में लगी आग, आठ कॉलोनियों में धुएं से लोगों को घर में ही सांस लेने में हो रही समस्या “शीर्षक से प्रकाशित किया था। शनिवार सुबह आयुक्त हिमांशु भट्ट ने मौके पर पहुंचकर हकीकत देखी।
उन्होंने मौके पर कर्मचारियों को हिदायत दी कि शाम तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण कर बुझा दी जाए। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान और वाहन शाखा प्रभारी भूपेंद्र सिंह बिसेन को आयुक्त ने संसाधन बढ़ाकर शाम तक किसी भी तरह आग बुझाने की बात कही। इसके बाद निगम के 15 कर्मचारी शाम तक आग बुझाने में जुटे रहे। दो फायर फाइटर और एक टैंकर से 25 टैंकर पानी जल रहे कचरे पर डाला। इस दौरान दो जेसीबी के ढेर से कचरे को नीचे फैलाया। शाम तक आग से धुआं निकलना बंद हो गया। इससे शनिवार रात लोगों को राहत मिली।
इस तरह बुझी कचरे की आग -सुबह से निगम अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हो गए। दो जेसीबी, दो फायर फाइटर और एक टैंकर मौके पर पहुंचा। यहां फायर फाइटर और टैंकर से जल रहे कचरे पर पानी का छिड़काव किया। वहीं आग बुझने पर कचरे को जेसीबी से जमीन पर फैलाया। यह प्रक्रिया पूरे दिन चलती रही।
इन कॉलोनियों में हो रही थी समस्या
रेलवे कॉलोनी, जसवाड़ी रोड पर महादेवी नगर, नर्मदापुरम, नारायण नगर, माता चौक, जगदंबापुरम, पंजाब कॉलोनी, मयूर विहार, फ्रेंड्स कॉलोनी सहित आस-पास का क्षेत्र।
कचरा हटाने के लिए किया है टेंडर
^राजा हरिशचंद्र मुक्ति धाम मार्ग पर जल रहे कचरे की आग बुझा दी है। इस स्थान से कचरे को हटाने का काम भी कर रहे हैं। जल्दी काम हो जाए इसके लिए टेंडर भी किया है।
हिमांशु भट्ट, आयुक्त, नगर निगम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IiOVKk October 11, 2020 at 05:06AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments