चाइना के उत्पादों को टक्कर देने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एक लाख व्यापारियों को जोड़कर भारत ई-मार्केट पोर्टल लॉन्च कर रहा है। इससे शुरुआत में प्रदेश के 20 हजार व्यापारी जुड़ेंगे। एक साल में प्रदेश के पांच लाख व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य है। बुधवार को रेडिसन होटल में हुई मीटिंग में कन्फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया, चीन के उत्पादों का बायकॉट करने के लिए हमने 10 जून से कैंपेन शुरू किया है। इस साल पांच हजार करोड़ की राखियां, पांच सौ करोड़ की गणेश मूर्तियां चीन से नहीं आईं।
करीब 40 हजार करोड़ का अन्य सामान भी दीपावली पर नहीं आएगा। ये मौका देश के व्यापारियों को उपलब्ध करवाने के लिए ई-मार्केट पोर्टल तैयार किया जा रहा है। एक लाख व्यापारियों के जुड़ते ही ये मार्केट शुरू हो जाएगा। इस पर दुकानदार सीधे माल बेच सकेंगे। इसमें पेमेंट और ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की जा रही है। पोर्टल का उद्देश्य उन व्यापारियों को ई-प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है जिनकी दुकानें हैं ताकि वे भी ऑनलाइन अपना सामान बेच सकें। मीटिंग में रमेश गुप्ता, एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर नीलेश त्रिवेदी व अन्य लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35pYrDa October 22, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments