क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर राफेल फाइटर जेट के क्रैश होने का दावा किया जा रहा है। मैसेज के साथ एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। यह ट्वीट भारतीय वायुसेना का बताया जा रहा है।
और सच क्या है ?
- पिछले 24 घंटों में किसी भी न्यूज एजेंसी ने राफेल के क्रैश होने से जुड़ी कोई खबर जारी नहीं की है। पड़ताल के अगले चरण में हमने वायरल हो रहे ट्वीट के स्क्रीनशॉट की पड़ताल की।
- वायरल हो रहे ट्वीट के स्क्रीनशॉट में, 4 सितंबर रात 11:33 बजे का समय दिख रहा है। वायुसेना के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हमें 4 सितंबर को ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
- 4 सितंबर को भारतीय वायुसेना की तरफ से आखिरी ट्वीट शाम 7:51 मिनट पर किया गया है। वायुसेना अध्यक्ष के एक दौरे के संबंध में।
वायु सेना अध्यक्ष एसीएम आरकेएस भदौरिया ने 03सितंबर20 को कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर (सीएडब्ल्यू) का दौरा किया। सिकंदराबाद में स्थित इस संस्था की स्थापना सन् 1959 में हुई थी। यह एक उच्च शिक्षा संस्थान है, जो तीनों सेनाओं के अधिकारियों के लिए एयरवारफेयर पर आधारित पाठ्यक्रम संचालित करता है pic.twitter.com/JIOXVqUBDL
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 4, 2020
- इन सबसे स्पष्ट है कि राफेल विमान क्रैश होने का दावा झूठा है। वायुसेना का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ट्वीट भी फर्जी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/fact-check-claim-of-rafale-fighter-jet-crashing-is-false-rumor-spread-based-on-fake-tweet-screenshot-127688210.html
via IFTTT
0 Comments