नगर निगम ठेकेदार की आत्महत्या के बाद निगम अमला उन निर्माण कार्यों की जांच में जुटा जिसके बिल भुगतान को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। निगम कर्मचारियों ने सोमवार सुबह वार्ड 25 में नालियां और चैंबरों पर लगी जालियां उखाड़ी। निर्माण को खोदकर सेंपल लिए। निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया मामला निर्माण से जुड़ा है। ऐसे में जांच टीम को सेंपलिंग के बाद मंगलवार तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल ने वार्ड 25 में सड़क, नाली के काम करवाए थे। इन निर्माण के बिल भुगतान में नगर निगम इंजीनियर आनाकानी कर रहे थे। जिससे प्रताड़ित होकर शुभम ने सुसाइड नोट लिखकर नगर निगम उपयंत्री नरेश जैन व खुजनेरी पर आरोप लगाए थे।
तौल के लिए उखाड़ रहे जालियां, अंतर आने पर कार्रवाई
निगम के इंजीनियर किसी भी निर्माण कार्य की जांच इतनी बारिकी से नहीं करते। उन्होंने किसी सड़क को खोदकर सीमेंट कांक्रीट की जांच भी नहीं की। न ही नालियों की जाली को उखाड़ा। मामला ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की आत्महत्या से जुड़ा होने के कारण कामों की बारिकी से जांच करवाई जा रही है। वार्ड 25 में शुभम ने नालियों और चैंबरों पर जो लोहे की जालियों लगवाई थी, उसे उखाड़कर उनका वजन किया जाएगा।
नालियों पर लगी लोहे की जालियां उखाड़ रहे कर्मचारियों के अनुसार उपयंत्री राजेंद्र रावत ने मौके पर पहुंचकर निर्देश दिए कि कौन-कौन सी जालियां उखाड़कर तौल करवाने ले जाना है ताकि बिल में दर्शाएं व वास्तविक वजन का पता चल सके। अंतर आता है तो कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार के बिल भुगतान की फाइल की जांच निगम इंजीनियर पीसी यादव, डीएस परिहार और अरुण जैन कर रहे हैं।
इंजीनियर अब भी फरार
चिंतामण थाना पुलिस ने शुभम खंडेलवाल के सुसाइड नोट के आधार पर नगर निगम इंजीनियर नरेश जैन और खुजनेरी के सहित एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की दी है। अब तक एक भी आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kCR0ia September 22, 2020 at 05:07AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments