प्रधानमंत्री ने छोटे हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की है। इसमें आप शुरुआत में छोटे रूप में 10 हजार रुपए बैंक से प्राप्त कर व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही बैंक से जो आपको ऋण के रूप में यह राशि दी जा रही है उसको आपको प्रति माह समय पर वापस किस्त के रूप में नियमित जमा करना है। इससे हितग्राहियों की बैंक में अच्छी साख बन सके। यदि इस राशि को समय पर जमा करेंगे तो आपको ब्याज की राशि अनुदान के रूप में अगले 3 माह बाद खाते में जमा होगी।
गांव के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक निशांत जैन ने यह बात कही। उन्होंने 15 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया। इसी तरह मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक ने 41 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रविंद्र शाह, जनपद पंचायत पंधाना के एडीओ नटवरलाल अवस्थी, पंचायत समन्वयक अधिकारी खुशीलाल राठौड़, विकासखंड सहायक सुनील खोटे, सरपंच सुपड़ी बाई महाजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और हितग्राही मौजूद थे।
19 परिवार के हितग्राहियों को नई खाद्यान्न पर्ची बांटी
बोरगांव बुजुर्ग | ग्राम पंचायत पिपरहट्टी में गुरुवार को सरपंच धनसिंह चौहान ने 19 परिवार के हितग्राहियों को नई खाद्यान्न पर्ची वितरित की। सरपंच ने कहा पंचायत में पूर्व में 232 परिवारों को खाद्यान्न मिल रहा है। इसके साथ ही 19 परिवार को योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर
पर सेल्समैन अंजू दिनेश गाठे, रोजगार सहायक दीपक साकले आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/363KYCW September 25, 2020 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments