प्रधानमंत्री फसल बीमा 2019 के लाभ से हरसूद विधानसभा के अधिकांश ग्राम के किसान वंचित है। जबकि उनकी प्रभावित मानकर 25% राहत राशि प्रदान की गई। ऐसे में बीमा राशि नहीं मिलना न्यायसंगत नहीं है।
विधानसभा क्षेत्र के शेष ग्रामों की आनावारी की जानकारी बुलाकर किसानों को फसल बीमा 2019 का लाभ दिए जाने की मांग गुरुवार को कलेक्टर अनय द्विवेदी से पूर्व बैंक संचालक दिव्य दित्य शाह के नेतृत्व में हरसूद नगर, ग्रामीण, खालवा, रोशनी, खार मंडल के भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर की। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि शीघ्र आनावारी की रिपोर्ट बुलाई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष सोनी, मंडल अध्यक्ष अशोक मीणा, शुभम तिवारी, प्रीतम सिंह डोटवे, कैलाश सठे, दगदुलाल मीणा, विनोद पटेल, रमाशंकर पटेल, शंकर पटेल, रमेश गिरी, कमल खंडेलवाल व अन्य नेता भी मौजूद थे।
पहली बार फ्रंट लाइन में आए मंत्री शाह के बेटे
पिछले काफी समय से हरसूद क्षेत्र में सक्रिय मंत्री विजय शाह के पुत्र दिव्य दित्य शाह विधानसभा के मामलों में पहली बार फ्रंट लाइन में नजर आए है। इसका प्रमुख कारण वन मंत्री शाह का कोरोना पीड़ित होना भी है। उनका उपचार इंदौर में जारी है। किसानों में फसल बीमा नहीं मिलने से किसान संघ के बाद कांग्रेस के सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में जूनियर शाह ने भाजपा के दृष्टि से विधानसभा के लिए मोर्चा संभाला है। यह पहला मौका है जब मंत्री पुत्र किसी बड़े मामले में खुद आगे आए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G47nW2 September 25, 2020 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments