बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोग खुद आगे आ रहे है। इसी क्रम में रविवार को भीकनगांव व भग्यापुर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। पिछले दिनों व्यापारियों ने बैठक लेकर स्वेच्छा से बंद का निर्णय लिया था।
बंद का पहला रविवार होने से लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा। भीकनगांव क्षेत्र में 300 से ज्यादा मरीज मिल चुके है। इसे देखते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। यहां केवल फल, सब्जी व सेलून की दुकानें ही खुली। दूध विक्रेताओं ने भी सुबह 10 बजे बाद अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। सेलून व्यापारी शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखते हैं। कोरोना संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए गांवों में भी जागरूकता आ रही है। भग्यापुर के व्यापारियों ने भी 5 रविवार तक दुकानें बंद रखने के निर्णय अनुसार अपना व्यापार बंद रखा। रविवार को लगने वाले हाट बाजार का दिन भी बदलकर शुक्रवार कर दिया है। व्यापारी संघ अध्यक्ष केलाश मालवीया ने बताया कई लोग समझाइश के बाद सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ मास्क नहीं लगा रहे थे। बंद को लेकर पंचायत व तहसील में भी सूचना दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ja3uNV September 28, 2020 at 04:49AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments