कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार में अब ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी आड़े नहीं आएगी। विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयास से मालवा ऑक्सीजन प्रालि. को ऑक्सीजन की ट्रेडिंग का ड्रग लाइसेंस मिल गया है। इसके बाद कंपनी ने सरकारी मेडिकल कॉलेज से एग्रीमेंट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें दो या तीन दिन लगेंगे। सप्ताह के अंत तक कंपनी मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करना शुरू कर देगी। इसके बाद कॉलेज को रोजाना 750 ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने लग जाएंगे।
विधायक चेतन्य काश्यप के अनुसार वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में रोजाना 250 सिलेंडर की जरूरत है। कोरोना संक्रमण जिस गति से फैल रहा है, उसे देखते हुए ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। इसलिए पहले से ही 750 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है।
विधायक काश्यप के अनुसार इनर्ट गैसेस इंदौर के निलेश जैन से 250 सिलेंडर प्रतिदिन मिलेंगे। इसी प्रकार 25 नवंबर से मित्तल इंडस्ट्रीज पीथमपुर से 350 सिलेंडर एवं प्रेक्स एयर लिमिटेड पीथमपुर से 150 सिलेंडर हर दिन मिलेंगे। इस तरह मालवा ऑक्सीजन 750 सिलेंडर हर दिन मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराएगा। मंगलवार को विधायक काश्यप से मुलाकात कर मालवा ऑक्सीजन प्रालि के संचालक संजय व्यास ने बताया कार्ययोजना के अनुसार 1000 खाली सिलेंडर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। ये इंदौर, पीथमपुर प्लांटों से रीफिल होकर मिलेंगे।
जिले में अब तक 1675 संक्रमित
सितंबर में काेरोना रोगियों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है व 1675 संक्रमित हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 36 है। 1262 रोगी ठीक हो चुके हैं। हमारे जिले में रिकवरी रेट लंबे समय से 80 प्रतिशत के ऊपर नहीं जा पा रहा है। वर्तमान में रिकवरी रेट भी 75% के आसपास बना हुअा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HpUpT9 September 23, 2020 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments