क्या वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने पेंगुइन वाले इमोजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। दावे के साथ ANI नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है। इस ट्वीट में ब्रेकिंग न्यूज अपडेट देते हुए बताया गया है कि उद्धव सरकार ने पेंगुइन के इमोजी पर बैन लगा दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि क्या सरकार के पास अब सिर्फ यही काम रह गया है ?
- सुशांत केस को लेकर पेंगुइन के इमोजी का उपयोग महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को लेकर किया जा रहा है। यही वजह है कि इस दावे को बड़ी संख्या में यूजर सोशल मीडिया पर सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
क्या है इस पेंगुइन वाले इमोजी की कहानी?
- दरअसल 31 जुलाई 2020 को अभिनेत्री कंगना रनोट ने सुशांत केस को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने इस ट्वीट में अपनी जान को खतरा बताया था। साथ ही सुशांत की मौत का जिम्मेदार महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को बताया था। हालांकि, उन्होंने ट्वीट में साफ-साफ आदित्य का नाम नहीं लिखा था। उन्होंने आदित्य को इशारों में 'बेबी पेंगुइन' कहा था। कंगना रनोट के ट्वीट के बाद से ही लोग आदित्य ठाकरे को सोशल मीडिया पर 'बेबी पेंगुइन' कहने लगे।
Everyone knows but no one can take his name, Karan Johar’s best friend and world’s best CM’s best son, lovingly called baby penguin, 😁Kangana is saying if I found hanging in my house, please know I did not commit suicide 😁😁🙏🙏🙏 https://t.co/JdjvuBzqjI
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 31, 2020
- कंगना रनोट के ट्वीट का हिंदी अनुवाद - हर कोई जानता है, लेकिन कोई उसका नाम नहीं लेना चाहता. करण जौहर का बेस्ट फ्रेंड और दुनिया के बेस्ट सीएम का बेटा. बेबी पेंगुइन. अगर मैं अपने घर में लटकी हुई मिली भी तो समझ जाना कि मैंने सुसाइड कमिट नहीं किया है.'
ANI नाम के हैंडल से किया गया ट्वीट
ट्विटर पर लोग इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं
Lol I could not retweet this with penguin emoji https://t.co/jNrF7MTqeW
— k (@pkalp01) August 10, 2020
Seriously?! This is the news now that we have to read?? Banning a penguin emoji! Matlab comedy ki hadd hogayi😂😂😂 #ArrestRheaNow https://t.co/rPerneUrxA
— Lakshmi Sivaraman (@lakshmisivaram5) August 10, 2020
Forget Corona , Forget Flood .
— Abhishek Jaiswal (@Jaiswal_ACE) August 10, 2020
Let ban Penguin EMOJI.
Seriously!!! All he did is banning the penguin emoji?? Seriously!!??
— Aishwarya Gyanjyoti || United For Sushant ⚖️🔥✊ (@aishugyanjyoti) August 10, 2020
Is this the worth of meme govt?😂😂😂😂😂#ArrestRheaNow https://t.co/zT5dUIQpBg
Seems #UdhavThackeray imposed emergency in Maharashtra. Fundamentals rights of citizens are being muzzled.
— Arvind Vishwakarma 🇮🇳 (@ArvindVishwak10) August 10, 2020
Ban on penguin emoji - hilarious
Ban on criticism of govt - Unfortunate
Ban on media/SM and arrest of some people - Isn't it fascism ?
What's going on in Maharashtra?
फेसबुक पर भी इसे शेयर किया जा रहा है
फैक्ट चेक पड़ताल
- ANI नाम के जिस ट्विटर हैंडल से इमोजी बैन की खबर ट्वीट की गई है। उसका यूजर नेम है - @aniparodyy है। जबकि ANI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का यूजर नेम @ANI है। जाहिर है जिस हैंडल से ट्वीट किया गया है, वह फेक है।
- अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने पर भी हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि महाराष्ट्र सरकार ने पेंगुइन वाला इमोजी बैन किया है।
निष्कर्ष : महाराष्ट्र सरकार ने पेंगुइन वाला इमोजी बैन नहीं किया गया है। दावे से जुड़ा ट्वीट ANI नाम के फेक ट्विटर हैंडल से किया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/fact-check-maharashtra-uddhav-government-banned-the-penguin-emoji-fake-news-spread-through-anis-fake-twitter-handle-127604674.html
via IFTTT
0 Comments