हरियाणा: परिजनों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक वकील से 30 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव ईस्माइला-9B निवासी रवि खत्री ने बताया कि वह रोहतक कोर्ट में पिछले वकील है।
उसने बताया कि संदीप व कुनाल निवासी उत्तर प्रदेश, अमित निवासी नोएडा व प्रवीण निवासी हनुमान चौक, राजस्थान से रोहतक कोर्ट परिसर में किसी मामले को लेकर उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपियों ने बताया कि उनकी काफी बड़े लोगों से जान पहचान है और अगर किसी को रेलवे में TT, आयकर विभाग में क्लर्क व DGS में पोस्टमैन की नौकरी लगवाना है तो वह उन्हें लगवा देंगे।
वकील उनके झांसे में आ गया और अपने बेरोजगार चाचा व ताऊ के लड़कों को नौकरी लगवाने के लिए प्रत्येक के हिसाब से पांच-पांच लाख रुपये आरोपियों के खाते में डलवा दिए। कुछ दिनों बाद संदीप ने फोन कर कहा कि लड़कों के शामिल होने का पत्र आ गए हैं और इन्हें दिल्ली व रोहतक में ज्वाइन करना है। जब वकील ने विभागों में जाकर Joining Letter के बारे में पता किया तो वे फर्जी निकले। उसने जब इस संबंध में युवकों से बातचीत का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।Source Link
सोशल मीडिया बोल्ड है। सोशल मीडिया युवा है। सोशल मीडिया सवाल खड़ा करता है। सोशल मीडिया जवाब से संतुष्ट नहीं है। सोशल मीडिया बड़ी तस्वीर देखता है। सोशल मीडिया हर विवरण में रुचि रखता है। सोशल मीडिया उत्सुक है। सोशल मीडिया फ्री है। सोशल मीडिया अपूरणीय है। लेकिन अप्रासंगिक कभी नहीं। सोशल मीडिया आप हैं। (समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ) अगर आपको यह कहानी पसंद आई हो तो इसे एक दोस्त के साथ शेयर करें! हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक रूप से हमारी मदद करें।
0 Comments