STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 संक्रमण के 22,775 नए मामले आए, ओमीक्रॉन मामलों की संख्या 1,431 हुई

 

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर जहां 3,48,61,579 हो गए हैं, वहीं बीते 24 घंटे में 406 मरीज़ों की मौत के बाद इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4,81,080 पहुंच गया है. विश्व में संक्रमण के 28.82 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और अब तक 54.36 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

जम्मू में नए साल के अवसर पर अपने दस्तानों पर लिखा 2021 – 2022 

दिखाती एक स्वास्थ्यकर्मी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 22,775 नए मामले सामने आए, जो छह अक्टूबर 2021 के बाद से सार्वाधिक हैं. इसके अलावा देश में अब उपचाराधीन मरीजों सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

पिछले 24 घंटे में वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के 161 नए मामले सामने आने के बाद इससे जुड़े मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि ओमीक्रॉन स्वरूप के 1,431 मामलों में से 374 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं या देश से चले गए हैं.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते एक दिन में 22,775 नए मामले सामने आए हैं तथा 406 और लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमण के सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर जहां 3,48,61,579 हो गए, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई. संक्रमण से 406 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,81,080 हो गई है.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,82,04,573 हो गए हैं और अब तक 54,36,644 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में छह अक्टूबर 2021 को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 30 नवंबर 2021 को उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख के पार चली गई थी.

मंत्रालय के अनुसार, अब तक 3,42,75,312 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत दर्ज की गई.

देश में कोविड रोधी टीके की 145 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 406 मामले सामने आए हैं, उनमें से 353 मामले केरल और आठ मामले महाराष्ट्र में सामने आए.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,81,486 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,41,526, केरल में 47,794, कर्नाटक में 38,335, तमिलनाडु में 36,776, दिल्ली में 25,107, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,764 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल 2021 को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल 2021) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई 2021 को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई 2021 के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून 2021 को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे.

मई 2021 रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.

इसके अलावा मई 2021 इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी. इतने मामले और इतनी संख्या में मौतें किसी अन्य महीने में नहीं दर्ज की गई हैं.

इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

सात मई 2021 को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई 2021 को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई 2021 तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई 2021 तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई 2021 को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

​साल 2021 में कोविड-19

दिसंबर में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 16,764 मामले 31 दिसंबर को और पांच दिसंबर को सर्वाधिक 2,796 (बिहार और केरल में आंकड़ों के पुनर्मिलान के साथ) लोगों की मौत हुई थी.

नवंबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 13,091 मामले 11 नवंबर को और केरल में आंकड़ों के पुन:मिलान के बाद सर्वाधिक 621 लोगों की मौत 28 नवंबर को हुई थी.

अक्टूबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 26,727 नए मामले एक अक्टूबर को और केरल में आंकड़ों के पुन:मिलान के बाद सर्वाधिक 805 लोगों की मौत 29 अक्टूबर को हुई थी.

सितंबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 47,092 मामले दो सितंबर को सामने आए, जबकि दो सितंबर को ही सर्वाधिक 509 लोगों की जान गई थी.

अगस्त महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 46,759 मामले 28 अगस्त को दर्ज किए गए और इस अवधि में सर्वाधिक 648 लोगों की मौत 25 अगस्त को दर्ज की गई थी.

जुलाई महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 48,786 मामले एक जुलाई को सामने आए और एक दिन में मौत के सर्वाधिक 3,998 मामले (महाराष्ट्र द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 21 जुलाई को दर्ज किए गए थे.

जून महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक मामले तीन जून को 1,34,154 आए थे और इस अवधि में मौत के सर्वाधिक 6,148 मामले (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 10 जून को सामने आए थे.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 3,86,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

छह सितंबर 2020 को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त 2020 को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त 2020 को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई 2020 को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई 2020 को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई 2020 को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई 2020 को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई 2020 को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून  2020 को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून 2020 को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

 सोशल मीडिया बोल्ड है। सोशल मीडिया युवा है। सोशल मीडिया सवाल उठाता है। सोशल मीडिया एक जवाब से संतुष्ट नहीं है। सोशल मीडिया बड़ी तस्वीर देखता है। सोशल मीडिया हर विवरण में रुचि रखता है। सोशल मीडिया उत्सुक है। सोशल मीडिया फ्री है। सोशल मीडिया अपूरणीय है। लेकिन कभी अप्रासंगिक नहीं। सोशल मीडिया तुम हो। (समाचार एजेंसी की भाषा से इनपुट के साथ) अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो इसे एक दोस्त के साथ शेयर करें! हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉर्पोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक रूप से मदद करें !

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC