जम्मू कश्मीर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई. नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने यहां भीड़ पहुंची हुई थी. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बनी.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
भगदड़ शनिवार (एक जनवरी) तड़के करीब ढाई बजे मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई. माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुट पर्वत पर स्थित है.
Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board Helpline nos:
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 1, 2022
01991-234804
01991-234053
Other Helpline nos:
PCR Katra 01991232010/ 9419145182
PCR Reasi 0199145076/ 9622856295
DC Office Reasi Control room
01991245763/ 9419839557
भक्त आमतौर पर कटरा बेस कैंप से लगभग 13 किमी की दूर पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर तक पैदल जाते हैं, जबकि कुछ लोग हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचते हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. वरिष्ठ अधिकारी और धर्मस्थल बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा और केंद्रीय मंत्रियों-जितेंद्र सिंह तथा नित्यानंद राय से बात की है.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से लोगों की जान जाने से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2022
अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और शवों को पहचान के लिए कटरा आधार शिविर के एक अस्पताल में भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि घायल 15 लोगों को माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है तथा कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
घटना के संबंध में एक श्रद्धालु आदित्य शर्मा ने बताया कि भक्तों की भारी भीड़ थी और फर्श पर सो रहे कुछ लोग भगदड़ में कुचल गए.
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से आठ की पहचान- उत्तर प्रदेश के अरुण प्रताप सिंह (30 वर्ष), धर्मवीर सिंह (35 वर्ष), विनीत कुमार (38 वर्ष) और शमता सिंह (35 वर्ष), दिल्ली के विनय कुमार (24 वर्ष) और सोनू पांडे (24 वर्ष), हरियाणा की ममता (38 वर्ष) और जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के देशराज कुमार (26 वर्ष) रूप में हुई है.
उन्होंने कहा कि बाकी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने कहा कि मंदिर खुला है और अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह रााशि की घोषणा की.
पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 1, 2022
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ के कारण लोगों की मृत्यु से बेहद दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
Spoke to Hon'ble Home Minister Shri Amit Shah Ji. Briefed him about the incident. A high level inquiry has been ordered into today's stampede.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 1, 2022
The Inquiry Committee will be headed by Principal Secretary (Home) with ADGP, Jammu and Divisional Commissioner, Jammu as members.
सिन्हा ने कहा, ‘माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से बात की. उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी. भगदड़ की घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है. प्रधान सचिव (गृह) के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और संभागीय आयुक्त, जम्मू सदस्य के रूप में होंगे.’
Spoke to Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi Ji. Briefed him about the incident. Hon'ble Prime Minister has assured all the help.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 1, 2022
उपराज्यपाल ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात की. उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. भगदड़ में जान गंवाने वालों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगा.’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत की खबर से अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की.
कोविंद ने कहा, ‘मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं यह जानकर अत्यंत दुखी हूं कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
Very distressed to know that an unfortunate stampede claimed lives of devotees at Mata Vaishno Devi Bhavan. My heartfelt condolences to the bereaved families. I wish speedy recovery to those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद
केजरीवाल ने एक ट्वीट मे कहा, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में हुई घटना
के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी
संवेदनाएं. मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
करता हूं.’
माता वैष्णोदेवी मंदिर परिसर में हुई इस घटना के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। https://t.co/4Q3RY66Ycb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2022
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए कटरा पहुंच रहे हैं. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि यह घटना नए साल की शुरुआत के मौके पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण हुई.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं.
सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में हुई दुर्घटना के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए तत्काल कटरा रवाना हो रहा हूं. मैं प्रशासन के साथ विस्तार से चर्चा करूंगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दूंगा.’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री भगदड़ के कारण पैदा हुए हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं.
मंत्री ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों को हर प्रकार की चिकित्कीय मदद मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं.’
PM Sh @narendramodi is personally monitoring and keeping track of the tragic situation arising out of stampede at Mata #VaishnoDevi shrine. PM has conveyed his sympathies to bereaved families and issued instructions to provide all possible medical aid & assistance to the injured.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 1, 2022
मामूली कहासुनी के कारण भगदड़ की स्थिति बनी: पुलिस महानिदेशक
इस बीच, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बनी जिसमें दुर्भाग्य से 12 लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया.
सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कुछ युवा लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और कुछ ही सेकंड के भीतर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.
उन्होंने कहा, ‘पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी तथा भीड़ में व्यवस्था तुरंत बहाल कर ली गई लेकिन उस वक्त तक नुकसान हो चुका था.’
पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया.’ उन्होंने बताया कि घटना में 20 लोग घायल हुए हैं.
सोशल मीडिया बोल्ड है। सोशल मीडिया युवा है। सोशल मीडिया सवाल उठाता है। सोशल मीडिया एक जवाब से संतुष्ट नहीं है। सोशल मीडिया बड़ी तस्वीर देखता है। सोशल मीडिया हर विवरण में रुचि रखता है। सोशल मीडिया उत्सुक है। सोशल मीडिया फ्री है। सोशल मीडिया अपूरणीय है। लेकिन कभी अप्रासंगिक नहीं। सोशल मीडिया तुम हो। (समाचार एजेंसी की भाषा से इनपुट के साथ) अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो इसे एक दोस्त के साथ शेयर करें! हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉर्पोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक रूप से मदद करें !
0 Comments