किसान आंदोलन अपने तीसरे माह में प्रवेश कर गया है। ये आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर भीषण ठंड में शुरू हुआ था जो अब धीरे धीरे गर्मी के मौसम में प्रवेश कर रहा है लेकिन किसानों के हौसले आज भी बुलंद हैं।
किसान आंदोलन अपने तीसरे माह में प्रवेश कर गया है। ये आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर भीषण ठंड में शुरू हुआ था जो अब धीरे धीरे गर्मी के मौसम में प्रवेश कर रहा है लेकिन किसानों के हौसले आज भी बुलंद हैं। दूसरी तरफ सरकार आज भी अपने कृषि कानूनों के वापस न लेने के हट पर अड़ी हुई है। अब आंदोलन स्थलों की तस्वीर बदलने लगी है जहाँ पहले ठंड से बचने के इंतेज़ाम रजाई और आलाव जलाने के सामान दीखते थे अब वहां गर्मी से बचने के लिए कूलर पंखे दिख रहे हैं।
जबकि भीषण गर्मी और ताप से बचने के लिए फूस और चटाई की छत और दीवार तैयार की जा रहीं हैं। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद किसान लगतार कह रहे हैं वो जब तक कानूनों की वापसी नहीं होगी वापस नहीं जाएंगे। इसी पर शाहजहांपुर बॉर्डर से देखिए न्यूजक्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट,
SOURCE ; newsclick.
सोशल मीडिया बोल्ड है।हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें !
0 Comments