आपराधिक वारदातों के चलते कुछ समय पहले एनएसए में गिरफ्तार किए गए आरोपी अनिराज नायडू ने बाहर निकलते ही अवैध वसूली शुरू कर दी। आरोपी ने मंगलवार की शाम रुपये उधार न देने पर अपने ही परिचित को चाकू मारने की धमकी दी और बाइक छीनकर भाग गया।
मदन महल थाने में गंगानगर निवासी मयंक जरगर, 31 वर्षीय ने शिकायत दी कि उसकी होमसाइंस काॅलेज के सामने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। मंगलवार को शाम करीब 5 बजे अनिराज नायडू एवं आकाश पटैल उसकी दुकान पर आये और साथ चलने के लिए कहा।
रसल चौक ले जाकर दोनों उससे 50 हजार रुपये उधार माँगने लगे। आरोपियों के धमकाने पर उसने किसी तरह एक हजार रुपये दिए तो दोनों ने उसकी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनपी 0728 छीन ली। अनिराज ने कहा कि 49 हजार रुपये देने पर गाड़ी ले जाना। यह भी धमकी दी कि पैसे नहीं दिये तो इतने चाकू मारेंगे कि जिन्दा नहीं रह पायेगा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jy33jK January 01, 2021 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments