स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में मिशन नंबर वन मध्यप्रदेश के तहत शनिवार को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव ने खंडवा का ट्रेंचिंग ग्राउंड ऑनलाइन देखा। इस दौरान उन्होंने कचरे का चार भागों में पृथकीकरण, गीले कचरे से खाद बनाने और सूखे कचरे का रीसाइक्लिंग मटेरियल रिकवरी केंद्र भी देखा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के थीमेटिक ड्राइव के दूसरे चरण में सीएनडी वेस्ट का निगम क्या कर रहा है इसकी जानकारी भी ली। आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि इसके लिए शहर के एक ठेकेदार से अनुबंध किया है। किसी भी स्थान पर सीएंडडी यूं ही पड़ा नहीं रहता। उसे संबंधित स्थान से उठाकर जहां भी ज़रुरत हो वहां इस्तेमाल किया जा रहा है। निगम आयुक्त की बात सुनकर श्रीवास्तव ने कहा कि जल्दी ही खंडवा आऊंगा। जितनी अच्छी व्यवस्था दिख रही उसे मौके पर पहुंचकर भी देखूंगा।
इस दौरान निगम आयुक्त ने बताया कि खाद बनाने की मशीन चालू हो गई है। एक दिन पहले सार्वजनिक शौचालयों पर भी चर्चा की। शहर में विधिवत लैंडफिल नहीं बनने पर इंदौर की संस्था से अनुबंध किया जा रहा है। यह संस्था नो प्रॉफिट नो लॉस व्यवस्था के तहत ट्रॉमेल मशीन से निकलने वाला अनुपयोगी कचरा यहां से ले जाएंगे।
आयुक्त ने अपशिष्ट के लॉक रजिस्टर भी देखे - प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान ने बताया सुबह संत रैदास वार्ड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पहुंचने वाले अपशिष्ट के लॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी स्वच्छता संबंधी सभी कार्यों का लेखा-जोखा व्यवस्थित रखें। इस दौरान जोन प्रभारी मनीष पंजाबी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhNhwV January 03, 2021 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments