डॉ. हरीसिंह गौर विवि में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर बड़ा बाजार छात्रसंघ द्वारा सिविल लाइन चौराहे से गौर भवन तक मशाल जुलूस निकाला गया। कुलपति का पुतला दहन भी किया गया। छात्रसंघ के संयोजक डॉ. नरेंद्र चौबे के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। डॉ. चौबे ने बताया कि छात्रहित में 6 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुतला दहन के दौरान पुलिस और उनके बीच खींचतान भी हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। भाजपा नेता संतोष दुबे ने कहा कि विवि में लगातार अनियमितताएं बढ़ी है। स्थानीय छात्रों की उपेक्षा हो रही है। शिवसेना उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा हमारी मांगें पूरी नही हुईं तो आगे उग्र आंदोलन होगा। इस मौके पर छात्रसंघ के अध्यक्ष अर्पित मिश्रा , संजय मोंटी यादव, मनोज रैकवार, हेमराज आलू, सूरज घोषी, मोनू जैन, दीपक ठाकुर, विकास यादव, अमन ठाकुर, चुनमुन बड़कुल ,अंशुल सोनी, अजय सोनी, विकास केशरवानी आदि मौजूद थे।
यह हैं मांगें
- प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग ऑफलाइन ही कराई जाए।
- एमटेक (203) के विसंगति पूर्ण प्रश्न पत्र के संबंध में गठित तीनों समितियों के निर्णय छात्रों को सौपें जाएं।
- ऑनलाइन कॉउसिलिंग में छात्र परेशान हुए, यह काम कर रही कंपनी का ठेका रद्द हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LbAeKk January 01, 2021 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments