नए साल के दूसरे दिन शनिवार तीर्थनगरी के अभय घाट पर युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना सुबह 10 बजे की है। पीथमपुर निवासी शिवम पिता मनु भारद्वाज (19) अपने साथियों के साथ नए साल की पार्टी व भगवान के दर्शन के लिए ओंकारेश्वर आया था। बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान शिवम डूब गया। उसके साथ करीब 15 दोस्त थे। कोई उसे बचा नहीं सका। वहीं इस मामले को लेकर मृतक युवक के बड़े पापा जन्नू राजभर भारद्वाज व मामा जोगेंद्र राजभर भारद्वाज ने इसे संदेहास्पद बताया है। मामा ने कहा कि साजिश के तहत शिवम को पीथमपुर से ओंकारेश्वर तक लाया और स्नान के बहाने पानी में डुबोया है। परिजन ने पुलिस को भी इसी तरह का बयान दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक नानकराम वर्मा ने बताया कि युवक के नर्मदा में डूबने की जानकारी मिलते ही गोताखोर टीम को नदी में उतारा। जिनकी मदद से शिवम को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अगर परिजन को संदेह है तो शिवम के दाेस्तों व कॉल डिटेल सहित अन्य बिंदुओं पर जांच करेंगे। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LfAkAU January 03, 2021 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments