STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

नरवर के किसानों ने 85 हजार में 100 बोरी खाद खरीदा उसमें 14.34% पोटाश कम निकला, दुकानदार पर केस

देश की प्रतिष्ठित कंपनियां अमानक खाद खपाकर किसानों को ठग रहीं हैं। जिले की नरवर तहसील में अन्नासलाई चेन्नई की इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी का खान ग्वालियर प्रयोगशाला में अमानक पाया गया।
नमूने की जांच करने पर उसमें पोटाश की मात्रा 14.34% कम पाई गई है।

कृषि विभाग ने नरवर के संबंधित दुकान पर नरवर पुलिस थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करा दिया है। किसान उस दुकान से 85 हजार कीमत चुकाकर 100 से ज्यादा कट्‌टे खरीद चुके हैं। लॉट की मात्रा पर गौर करें तो लाखों कीमत का खाद खपाए जाने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार उप संचालक कृषि के निर्देश पर नरवर ब्लॉक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेएस तोमर पुत्र भवरसिंह तोमर ने पुलिस थाना नरवर में शिकायती आवेदन दिया है। नरवर की फर्म जगन्नाथ मदनलाल धुवाई दरवाजा नरवर के बृजमोहन माहेश्वरी निवासी नरवर से जांच के लिए म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक (एनपीके) का नमूना जांच के लिए 12 दिसंबर 2020 को भरा था।

प्रयोगशाला ग्वालियर में सैंपल परीक्षण के बाद 23 दिसंबर को पत्र जारी हुआ जिसमें नमूने के आधार पर म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक में (पोटाश) के-60% की जगह 45.66% पाए जाने पर अमानक घोषित किया है। पुलिस ने जगन्नाथ मदनलाल धुवाई दरवाजा नरवर के खिलाफ शुक्रवार को धारा 3/7 ईसी एक्ट 1955 एवं उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 की धारा 19ए का उल्लंघन पाए जाने पर केस दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।

पोटाश की मात्रा कम पाई जाने पर सैंपल अमानक
जगन्नाथ मदनलाल धुवाई दरवाजा नरवर से उर्वरक नमूना प्रयोगशाला में भेजा था। ग्वालियर प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान पोटाश की मात्रा कम पाई जाने पर सैंपल अमानक निकला है। एसडीओ को पत्र जारी कर नरवर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
यूएस तोमर, उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग शिवपुरी

खाद निर्माता हम नहीं हैं कंपनी जिम्मेदार
^खाद निर्माता हम नहीं है, इसके लिए संबंधित कंपनी जिम्मेदार है
खाद के तीन सैंपलों में से पहला अमानक निकलता है तो दूसरे और तीसरे सैंपल की टेस्टिंग बाकी है। आखिरी सैंपल भी अमानक निकलने के बाद एफआईआर का प्रावधान बनता है। इस संबंध में नियम निकलवा रहे है। उसके बाद संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे। खाद निर्माता हम नहीं है, इसके लिए संबंधित कंपनी जिम्मेदार है।
राजीव माहेश्वरी, दुकानदार, जगन्नाथ-मदनलाल धुवाई दरवाजा नरवर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aUC7Gi January 02, 2021 at 05:29AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC