प्रदेश में कोरोना संक्रमण की प्रकृति को जानने के लिए नेशनल कम्युनिकल डिसीज सेंटर (एनसीडीसी) दिल्ली ने दिसंबर माह में पॉजिटिव हो चुके मरीजों में से कुछ के सैंपल मांगे हैं। आईसीएमआर ने इसके लिए मरीजों के नाम हर जिले के सीएमएचओ को भेजे हैं।
पूरे प्रदेश से 161 लोगों के पुन: सैंपल करके भेजने के लिए कहा है। इनमें ग्वालियर और शिवपुरी के दो-दो तथा भिंड का एक मरीज शामिल है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 30 सैंपल भोपाल से मांगे गए हैं। इसके बाद 26 सैंपल रायसेन से तथा 20 सैंपल रतलाम के लोगों के हैं। ये सैंपल उन मरीजों के हैं जो दिसंबर माह में पॉजिटिव आ चुके हैं।
ग्वालियर के जिन दो मरीजों के सैंपल मांगे गए हैं, उनमें सिटी सेंटर स्थित कैलाश बिहार कॉलोनी में रहने वाली 43 वर्षीय महिला का नाम भी है। इस महिला का सैंपल 12 दिसंबर को जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट 14 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी। इसी तरह दाल बाजार में रहने वाले 65 साल के वृद्ध का सैंपल 7 दिसंबर को जांच के लिए भेजा गया था जिनकी रिपोर्ट 9 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी।
ग्वालियर की कैलाश बिहार में रहने वाली महिला का पुन: सैंपल करा दिया गया है। दाल बाजार में रहने वाले वृद्ध इन दिनों दिल्ली गए हैं, वहां से लौटने के बाद उनका सैंपल भी कराया जाएगा। भिंड और शिवपुरी सीएमएचओ से भी अपने यहां के मरीजों के सैंपल करके वायरोलॉजीकल लैब भेजने को कहा है। यहां से ये सैंपल एनसीडीसी भेजे जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rHvPzN January 01, 2021 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments