गुंडे-बदमाशों के खिलाफ जारी अभियान के बीच बदमाशों ने बुधवार-गुरुवार की रात जमकर उत्पात मचाया। हबीबगंज, रातीबड़ और शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्रों में तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया। तीन गैंग सीसीटीवी में कैद हुई हैं।
1.मालिक ने रात में ही मोबाइल पर फुटेज देखे, दुकान पहुंचे तो भाग गए बदमाश
रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ीकलां में हरीश इलेक्ट्रिकल्स, आरके ज्वेलर्स, जेके स्टील व फर्नीचर दुकान पर पहली वारदात हुई। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 6 बदमाशों ने इलेक्ट्रिकल्स दुकान का ताला तोड़ दिया और कैश काउंटर में रखी रकम ले गए। इसके बाद ज्वेलर्स और फर्नीचर दुकान के 5 शटर तोड़ने में वे नाकामयाब रहे। उनकी ये करतूत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक आनंद ने बताया कि इनमें से 2 बदमाश पीपीई किट पहने थे। दुकान मालिक ने रात में ही अपने मोबाइल पर ये फुटेज देखे और अन्य व्यापारियों के साथ दुकान पर पहुंच गए। उन्हें देख बदमाश भाग निकले।
2. चार इमली में सीपीए के छोटे बगीचे से चंदन का पेड़ काट कर ले गए 3 चोर
दूसरी वारदात राजधानी के अति सुरक्षित जोन माने जाने वाले चार इमली में हुई। यहां एक वरिष्ठ आईपीएस के घर के सामने से 3 बदमाशों ने चंदन का पेड़ चोरी कर लिया। चोरी का पता गुरुवार सुबह चला। ये पेड़ चार इमली में वरिष्ठ अफसरों के बंगले के पास सीपीए के छोटे बगीचे में लगा था।
हबीबगंज पुलिस को यहां से एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें तीन बदमाश पेड़ चोरी कर कंधे पर ले जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया। सात दिन के भीतर इस गिरोह ने कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व एक अन्य अफसर के बंगले पर भी वारदात की है।
3. दो मिनट दुकान सूनी छोड़ी तो महिला गैंग ने डेढ़ किलो चांदी की पायलें कर दी गायब
तीसरी वारदात रेजीमेंट रोड पर राधिका ज्वेलर्स पर हुई। दुकानदार ने दो मिनट के लिए दुकान सूनी छोड़ी तो 5 सदस्यीय महिला गैंग ने डेढ़ किलो वजनी चांदी की पायलें चोरी कर लीं। शाहजहांनाबाद पुलिस के मुताबिक अशोका गार्डन निवासी दिनेश सोनी गुरुवार दोपहर दुकान को सूना छोड़कर बाथरूम के लिए गए थे।
जब वे वापस लौटे तो दो महिलाएं पायल खरीदने आईं। जब दिनेश ने काउंटर में रखा डिब्बा निकाला तो उसमें 10-12 पायल थीं। उन्हें संदेह हुआ तो सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें 5 महिलाएं बुरखा पहने दिखीं। 3 बाहर निगरानी कर रही थीं, जबकि दो दुकान के अंदर थीं। इन दो महिलाओं ने ही डिब्बे से पायलें चोरी की थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rf5yZx December 18, 2020 at 04:59AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments