महाराजपुर थाना क्षेत्र के लवकुशनगर रोड पर गुरुवार की शाम सामने से आ रही बोरिंग मशीन ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसमें से कुसमा गांव के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी के दो घायलों को महाराजपुर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें से एक घायल की हालत गंभीर होने पर देर रात उसकी मौत हो गई।
बता दें कि कुसमा गांव का झुनमुन पिता परसराम अहिरवार उम्र 23 वर्ष, झुमरा गांव का विजय पिता लल्लू अहिरवार उम्र 20 वर्ष और उप्र श्रीनगर का विष्णु पिता महिपत अहिरवार 18 वर्षीय गुरुवार की शाम एक बाइक पर सवार होकर डुमरा गांव से कुसमा की ओर आ रहे थे।
आने के दौरान लवकुशनगर रोड पर एक वाहन को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही बोरिंग मशीन से टकरा गए। बाइक और बाेरिंग मशीन आपस में टकराने से 23 वर्षीय झुनमुन अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं विजय और विष्णु अहिरवार की हालत गंभीर होने पर महाराजपुर के ड्यूटी डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इनमें श्रीनगर के विष्णु अहिरवार की हालत गंभीर होने के कारण देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक का पंचनामा तैयार करते हुए शव का पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lKsPyc December 05, 2020 at 05:00AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments