जनहित के कामों की काम की मांग को लेकर पार्षदों व प्रतिनिधियों का धरना शुक्रवार को भी नगर परिषद कार्यालय के सामने जारी रहा। तहसील कार्यालय में एसडीएम मिलिंद ढोके से मिलकर मांगों से अवगत करवाया। एसडीएम के आश्वासन के बाद सीएमओ के लिखित पत्र देने पर पार्षद व प्रतिनिधि माने। शाम को धरना समाप्त किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीतमसिंह पटेल ने सीएमओ के लिखित पत्र का वाचन धरना स्थल पर किया। सीएमओ ने पत्र में लिखा कि पार्षदों की मांग अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की अनुमोदित सूची निकाय में मिल गई है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। निकाय में अस्थायी रूप से सप्ताह में 3 दिन काम करने के लिए उपयंत्री के आदेश भी मिल चुके हैं। परिषद बैठक प्रोसिडिंग की कॉपी दी जा रही है। पार्षदों को बैठने के लिए कमरे की व्यवस्था, नामांतरण, निर्माण आदि की कार्रवाई को 10 दिन के अंदर प्रगति पर लाया जाएगा। नप के पूर्व अध्यक्ष दामोदर महाजन, भूपेंद्र जैन, गजराज यादव, मनोज पाटीदार, गोविंद उपाध्याय, सचिन शर्मा, पार्षद विक्रम पटेल, जितेंद्र केवट, रवि रावत, एडवोकेट पवन दाने, नीलेश बिछवे, अशोक कर्मा, दिलीप सोनी, मनोहर गाडगे आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JJqQgp December 05, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments